जी राजेन्द्र जी दोनों एक कुल गोत्र के होते हुए भी एक कैसे हो सकते हैं। दोनों की धमनियों में प्रवाहित रक्त ,नाक -नक्श, आवाज-,आचरण -व्यवहार आयु -विचार आदि एक ही नहीं हो सकते।..लेकिन कुछ मित्र गीत को ही नवगीत साबित करने में हलाकान हुए जा रहे हैं और अपना कन्धा छिलवाए ले रहे हैं।..तो समझदारी से स्वीकार करना चाहिए किए दोनों आलग है।
-भारतेन्दु मिश्र
July 4 at 7:42pm
-भारतेन्दु मिश्र
July 4 at 7:42pm
No comments:
Post a Comment